अधिकारियों के सैर सपाटा पर डीएम बिफरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मायावती के दौरों को लेकर प्रशासन बेहद संजीदा नजर आ रहा है| गाँव गाँव लाल नीली बत्ती की गाड़ियाँ फर्राटा भर रहीं है| अधिकारिओं को न दिन में चेन न रात में आराम| मंगलवार को जब शमसाबाद ब्लाक के अंबेडकर ग्राम चंपतपुर में डीएम की गाड़ी घुसी तो घुसते ही सड़क किनारे जलभराव व भीषण गंदगी देख डीएम की त्योरी चढ़ गयीं। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. मंगलवार को अंबेडकर ग्रामों का निरीक्षण करतीं हुई जब क्षेत्र के ग्राम चंपतपुर पहुंची तो सड़क किनारे लगे कंडों एवं घूरे के ढेर तथा गड्ढों में भरा गंदा पानी देख आग बबूला हो गयीं। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप लोग पंद्रह दिन से यहां क्या कर रहे हो। अधिकारियों के यह कहने पर कि सफाई तो करा दी थी, गांव वालों ने फिर कर दी। इस पर उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने की कड़ी हिदायत दी। मौजूद आरईएस के जेई को जलभराव समाप्त कराने के लिए गांव के बाहर तक नाला खुदवाकर जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मिड-डे मील व छात्रवृत्ति वितरण के बारे में भी जानकारी ली। बच्चों का सकारात्मक जवाब सुन डीएम संतुष्ट दिखीं।

जिलाधिकारी अधिकारियों के कहने के बावजूद अंदर गांव में घुसकर निरीक्षण करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया जब गांव में घुसते ही यह हाल है तो आगे क्या होगा। उन्होंने एसडीएम डा.महेंद्र मिश्र व बीडीओ आरएस गौतम को स्वयं वहां रुककर गांव की सफाई कराने के निर्देश दिये तथा दूसरे दिन आकर निरीक्षण करने को कहा।