नकब लगाकर लाखों की नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला तराई निवासी मंजूर पुत्र भूरा खां के घर से नकब लगाकर चोरों ने लाखों रुपये के नगदी जेबर उड़ा दिये। सुबह जागने पर जब मंजूर के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी है।

जानकारी के अनुसार मंजूर के तीन पुत्र मारूख, हारुन, नन्हें हैं। जिनमें से मारुख व हारुन की शादी हो चुकी है। बीती रात मारुख व हारुन अपनी बीबियों सहित छत पर सोये हुए थे। बाकी परिजन भी छत पर ही सो रहे थे। तभी घर के पिछवाड़े से चोरों ने नकब लगा दिया। नकब लगाकर कमरे के अंदर घुसने के बाद चोरों ने मुख्य गेट की भी कुन्डी खोल ली व बड़े आराम से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 67 हजार 900 रुपये की नगदी व करीब दो लाख के जेबरात झुमकी, नेकलेस, पायलें, खडुये, तोड़ियां, कुन्डल चोरी कर ले गये।

सुबह जब हारुन की पत्नी जागकर छत से नीचे नमाज पढ़ने के लिए आयी तो उसे घर में चोरी हो जाने की जानकारी हुई तो वह चीख पड़ी। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन व मोहल्लेवासी भी आ गये। तत्काल चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हारुन ने बताया कि लगभग ढाई लाख की चोरी हुई है।