फर्रुखाबाद, 07 फरवरी, विगत कई दिनों से चल रही सिटी पब्लिक स्कूल के बीएड छात्रों का अवैध फीस वसूली के विरुद्ध चल रहा आंदोलन सोमवार को सफल हो गया। प्रबंधक ने प्रशासन के सामने न केवल अवैध वसूली का मामला स्वीकार किया बल्कि साथ ही अवैध रूप से वसूली गयी फीस की वापसी का भी आश्वासन दिया।
विदित है कि सिटी पब्लिक स्कूल के बीएड के छात्र और छात्रायें विगत कई दिनों से विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से की जा रही अवैध वसूली के विरंद्ध आंदोलन कर रहे थे। कलक्ट्रेट में भी धरना प्रदर्शन किये जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि छात्र शासन की ओर से निर्धारित 32 हजार की फीस जो पहले ही लखनउ विश्वविद्यालय में जमा करायी जा चुकी है के अतिरिक्त 40 हजार रुपये और मांगे जाने की शिकायते कर रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाये थे कि अतिरिक्त फीस न दिये जाने पर परीक्षा फार्म भरने से भी रोका जा रहा था।
सोमवार को भी छात्रों ने भारी संख्या में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मायावती के संभावित दौरों के मददेनजर जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी दिखायी और नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम रविंद्र कुमार को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिये। प्रशासन के बुलावे पर प्रबंधक विजय सिंह विद्रोही कलक्ट्रेट पहुंचे। उनके पहुंचते ही छात्रों ने उनका स्वागत मुर्दाबाद के नारों से किया। नगर मिजस्ट्रेट के सामने छात्रों का उग्र रूप देख कर श्री विद्रोही दबाव में आ गये। काफी बहस के बाद श्री विद्रोही ने लिखित रुप से 9 फरवरी को अवैध वसूली फीस वापसी का लिखित रुप से आश्वासन दे दिया। उन्होंने अपने लिखित आश्वासन में कहा है कि जिन छात्रों से अवैध धनराशि वसूली गयी है वह 9 फरवरी को वापस कर दी जायेगी।
श्री विद्रोही ने जेएनआई न्यूज को बताय कि अवैध वसूली उनकी जानकारी में नहीं है। संबंधित लिपिक से वार्ता के बाद ही इसका खुलास होगा। यदि किसी छात्र से अवैध फीस वसूली गयी होगी तो उसको वापस कर दिया जायेगा।