बीएड छात्रों का डीएम कार्यालय पर धरना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अवैध फीस बसूली से गुस्साए बीएड के छात्र छात्राओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दे दिया| छात्र डीएम से वार्ता करने की मांग कर रहे थे|

नेकपुर चौरासी स्थित सिटी पब्लिक के बीएड छात्र-छात्राओं का धैर्य जवाब दे गया| करीब 3 दर्जन छात्र जिलाधिकारी कार्यालय हांथों में पट्टियां लिए हुए पहुंचे| छात्रों ने अवैध बसूली रोके जाए एवं प्रवन्धक की गिरफ्तारी किये जाने के लिए धरना दिया|

नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर व उपजिलाधिकारी राजेन्द्र वर्मा गुस्साए छात्रों को मनाते रहे| लेकिन छात्र डीएम को ही बुलाने की मांग पर अड़े रहे| छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की नियमों को ताक पर रखकर ८०,८० हजार रुपये तक बसूले गए| कई बार शिकायतें करने के बाद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की| अब यह प्रशासन की उदासीनता के कारण अपने शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगें|

घबडाए अधिकारियों ने मामले को निबटाने के लिए कालेज के प्रवन्धक विजय सिंह विद्रोही , प्रधानाचार्य, समाज कल्याण अधिकारी आरएन द्विवेदी आदि सम्बंधित अधिकारियों को बुला लिया|