अवैध वसूली प्रबन्धक की जानकारी में नहीं?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिटी पब्लिक डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विद्रोही ने जेएनआई न्यूज को बताया कि अवैध वसूली उनकी जानकारी में नहीं है। संबंधित लिपिक से वार्ता के बाद ही इसका खुलासा होगा। यदि किसी छात्र से अवैध फीस वसूली गयी होगी तो उसको वापस कर दिया जायेगा। अन्यथा कोई शुल्क वापस करने का प्रश्न ही नहीं उठता| श्री यादव के अनुसार उन्होंने केवल निर्धारित फीस ही ली है|

श्री यादव के इस बयान के बाद छात्रो के आन्दोलन पर सवालिया निशान खड़े हो जाते है| आखिर छात्र इतने क्यूँ भड़के जो उन्हें पूरे दिन भूखे प्यासे डीएम दफ्तर के सामने आन्दोलन और धरना प्रदर्शन करना पड़ा| क्या अवैध फीस वाकई में ली गयी छात्र इसका सबूत कैसे पेश करेंगे| छात्रो ने बताया की उन्हें परीक्षा में नकल कराने या न कराने और बड़े हुए अच्छे नंबर से पास कराने का लालीपॉप जैसे प्रपंच भी दिए जा सकते है मगर वो इन्साफ के लिए लड़ेंगे| जेएनआई को छात्रो ने बताया कि बीएड छोड़ना उन्हें मंजूर है, कम नम्बर पाना उन्हें मंजूर है मगर वो घूस राज के खिलाफ नहीं झुकेंगे|

अब सवाल उठता है कि क्या होगा और कौन होगा- “नौ दो ग्यारह” को?

नौ दो ग्यारह यहाँ कोई मुहावरा नहीं है ये तारीख है 9 फरबरी 2011 जिस दिन छात्रो को पता चलेगा कि उनके आन्दोलन का अंजाम क्या होगा| क्यूंकि प्रशासन और छात्रो को जो पत्र प्रबन्धक महोदय ने लिखा कर दिया उसके मुताबिक उन्हें छात्रो से हिसाब किताब 9 फरबरी को करना है|