फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील का निरीक्षण किया| जंहा उन्हें कई महत्वपूर्ण मामलें में खामियां मिली तो उन्होंने उसमे सुधार के सख्त निर्देश दिये|
डीएम मोनिका रानी शनिवार सुबह लगभग 9 बजे तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची| उन्होंने एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण किया और लंबित मामलों, वकीलों की हड़ताल से मुकदमों पर प्रभाव आदि की जानकारी ली| उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में सभी टेबिल पर जनता का काम कक्ष के अंदर से होता देख काउंटर विंडो का निर्देश दिया। डीएम ने भरे हुए फार्म 6 देखे तो उनमें ईआरओ अथवा एईआरओ के हस्ताक्षर नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने रिकार्ड रूम, कंप्यूटर रूम, सहित सभी पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। न्यायालय कक्ष में पेशकार की अलमारी से स्वयं ही 176 की पत्रावली निकाल कर देखी।
कोतवाली में निरीक्षण कर चेक किये अभिलेख
डीएम ने कोतवाली पंहुचकर कार्यालय देखा और वही शस्त्र रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि अभिलेखों चेक किये| आवासीय परिसर में प्रकाश व्यवस्था की कमी देख सोलर लाइटों के प्रबंध को कहा।इसके साथ ही साथ उन्होंने कार्यालय भवन के पीछे स्थित जर्जर आवासों को देखा जिसमे पुलिस कर्मियों के परिवार रहते मिले| उन्होंने आवासों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये|
इस दौरान एडीएम गुलाब चंद्र, एसडीएम बीके दुबे, तहसीलदार गजेंद्र ¨सह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्रविड़ कुमार सिंह , चौकी प्रभारी एचओपी त्रिपाठी, प्रमोद पांडेय आदि रहे।