‘शिक्षा में नवाचार से निखरती है शिक्षण शैली’

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: शिक्षा में नवाचार का प्रयोग करके शिक्षण शैली में निखार आता है। साथ ही यह नवाचार शून्य निवेश पर होना चाहिये। यह जानकारी शिक्षा में नवाचार प्रदर्शनी में शिक्षको ने सीखी| साथ ही साथ बताया गया कि नवाचार का प्रोत्साहन काफी जरूरी है। नए-नए प्रयोगों से बच्चों को नई-नई जानकारियां मिलती हैं।

जिला जेल चौराहे के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित शिक्षा में नवाचार प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इससे पूर्व लगायी गयी प्रदर्शनी का सभी जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया|

जिसमे विभिन्य विधालयों के शिक्षको ने विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, कठपुतली कला, बाल संसद, सौर्य मंडल, ग्रामीण परिवेश, शिक्षा, आध्यात्म आदि के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन प्रदर्शनी में किया गया| शिक्षको को नवाचार के माध्यम से बच्चो को शिक्षा देने के गुण बताये गये| इस दौरान बीएसए अनिल कुमार , एबीएसए सुमित वर्मा, वागेश गोयल, नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह, शिवशंकर मौर्य,शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव, भूपेश पाठक,नानक चन्द्र, दीपा शुक्ला आदि मौजूद रहे|
बीएसए पर भडके विधायक
जिस समय सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त व विधायक नागेन्द्र सिंह कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिये पंहुचे तो विधायक सरस्वती प्रतिमा पर दीप में घी की जगह सरसों का तेल देखकर भड़क गये| उन्होंने बीएसए अनिल कुमार की लताड़ लगा दी| कहा की सरस्वती के चित्र पर घी का दीपक जलता है तेल का नही|