फर्रुखाबाद : जिले के विधालयो पर अगर नजर डाली जाये तो पता चलता है कि जिले में कुल 1290 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में से 170 स्कूलों में समायोजित शिक्षामित्र ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक हैं। समायोजन रद्द होने के बाद आन्दोलन की राह पकड़े शिक्षामित्रो के कारण इन विधालयो को सुचारू रूप से संचालित करा पाना विभाग के लिये टेडी खीर है|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में 1608 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।आंदोलन के पहले दिन बुधवार को 1065 स्कूलों की ही एसएमएस से शिक्षक उपस्थिति आयी थी। 1855 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 1131 स्कूलों की ही गुरुवार को एसएमएस से उपस्थिति आयी है। विभाग के लाख प्रयास के बाद भी जिले के कई प्राथमिक विधालय बंद रहे| जहानगंज, पतौंजा, महरूपुर बीजल, महमदपुर अमलैया, लऊआ नगला मानपट्टी, करूनगला,गुदनामई, महरूपुर खार, मधवापुर व घटमापुर विद्यालयों में भी स्कूल बंद कराकर ताला लगाने को लेकर हंगामा व प्रधानाध्यापकों से नोकझोंक हुई। जहानगंज के प्राथमिक विद्यालय सिरौंज में शिक्षामित्रों ने हंगामा किया। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी।
वही विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विधालय उधरनपुर,प्राथमिक विधालय गुजरपुर गहलबार बंद रहे| वही अमृतपुर के झंडी की मडैया, रुलापुर में शिक्षामित्रो ने बच्चो को भगा दिया| कई जगह नोकझोंक भी हुई|