तैयार हो जाओ…कल से शुरु मोबाइल नंबर पोर्टेब्लिटी

Uncategorized

जी हां मोबाइल नंबर पोर्टेब्लिटी का इंतजार कर रहे लोगों के इंतजार का समय खत्म हो चुका है। इस सुविधा के आने के बाद उपभोक्ता को अपनी कंपनी के नखरे नहीं सहने होंगे। कॉल ड्राप, नेटवर्क की समस्या या महंगी कॉल दरों को लेकर अभी तक उपभोक्ता मोबाइल कंपनियों के जुल्म सहते चले आ रहे थे क्योंकि ऑपरेटर बदलने के लिए उन्हे नंबर भी बदलना पड़ता लेकिन कल से यह सब इतिहास बन जाएगा।

ट्राई ने 20 जनवरी से पूरे देश में मोबाइल पोर्टेब्लिटी सुविधा लागू करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी थी। हांलाकि इससे पहले हरियाणा में यह सुविधा शुरु हो चुकी है हरियाणा के रोहतक जिले में यह सुविधा 25 नंवबर को ही शुरु हो गई थी। अपना ऑपरेटर बदलने के लिए उफभोक्ता को केवल 19 रुपए का भुगतान करना होगा साथ ही अपने पुराने बिल को चुकाना होगा उसके बाद वह किसी भी ऑपरेटर का चयन कर सकता है।

मोबाइल ऑपरेटरों के विरोध के चलते एमएनपी को तीन बार रद्द करना पड़ा था। ट्राई के आकंडों के मुताबिक भारत में अक्टूबर के अंत तक 7070 लाख मोबाइल यूजर्स थे। एमएनपी लागू होने से पहले सभी मोबाइल कंपनियां दूसरी कंपनियों के ग्राहक अपनी ओर खीचने के लिए जबर्दस्त प्रचार कर रही हैं।