फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आलू मण्डी में विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराया जाना है| जिसके लिए आलू मण्डी को बीते सोमवार की देर शाम बंद कराने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए थे| लेकिन मंगलवार सुबह आलू किसान जब मंडी आलू लेकर पहुंचे तो भड़क गये। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और सीएम की सभा में काले झण्डे दिखाने की भी चेतावनी दे डाली।
मंगलवार को सुबह रोज की भांति जनपद के दूर दराज से आते आलू किसान अपना आलू लेकर सातनपुर मण्डी पहुंचे लेकिन मौके पर प्रशासन के आदेश पर आलू मण्डी के मुख्य द्वार पर ताला लटका होने से ट्रैक्टर ट्रालियां एक एक कर बढ़ती चली गयीं। मण्डी रोड से लेकर बेबर रोड चैराहे, आईटीआई चैराहे तक तकरीबन आठ किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सैकड़ों की संख्या में आलू किसान मण्डी गेट पर इकट्ठे हो गये और हंगामा करने लगे।
आलू आढ़ती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सतीशचन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सोमवार की देर शाम आढ़तियों को सूचना दी गयी कि आलू मण्डी कल से 21 तारीख तक के लिए बंद रहेगी। यह सूचना आलू किसानों तक नहीं पहुंच पायी और यहां तकरीबन 1000 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रालियां पहुंच गयी। उन्होंने मांग की कि मंगलवार को मण्डी खोली जाये। जिससे उनके आलू की खपत हो सके। इसके बाद वह प्रशासन का सहयोग करेंगे। आक्रोशित किसानों ने मांगें न माने जाने पर सीएम की सभा में काले झण्डे दिखाने की चेतावनी दे डाली।
आलू आढ़ती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने विरोध के बाद मण्डी को सिर्फ मंगलवार तक के लिए खोल दिया था। आगे के दिनों में चुनाव प्रक्रिया तक मण्डी पुनः बंद कर दी जायेगी।