फर्रुखाबाद: रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया के विधानसभा प्रत्याशी जयवीर सागर के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक, न्यायिक आधिकारिक मंत्री रामदास आठवाले ने जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं मेरे भीम का कारबां आगे चलाने के लिए मैं जा रहा हूं बाबा साहब अम्बेडकर के दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने के लिए। उनके साथ में आईं टीवी कलाकार व हेमन्त बृजे (टारजन) ने भी संबोधित किया।
जनसभा के दौरान राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी अभी छोटी पार्टी है लेकिन आगे यही मोटी पार्टी बन जायेगी। हमारी पार्टी गरीब लोगों के लिए, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए, हिन्दू हो या मुसलमान हो, आदिवासी हो सबको न्याय देने के लिए काम करती है। एक आदमी, एक वोट, एक नयन की समानता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में बाप बेटे में झगड़ा चला, भाई-भाई में झगड़ा चला। उन्होंने कहा कि जयवीर सागर गरीब व तगड़ा प्रत्याशी है, जिसे वोट देकर जितायें। जनसभा को सावधान इण्डिया की कलाकार रीता राय व टारजन फिल्म कलाकार हेमन्त बृजे ने भी सम्बोधित किया।