ढाईघाट पर अवैध वसूली डीएम ने रुकवाई

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dm prkash binduफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने क्षेत्र के ढाईघाट पर निरीक्षण के दौरान शनिवार कोथानाध्यक्ष को पैंटून पुल पर यात्रियों से हो रही अवैध वसूली बंद कराने के आदेश दिये।

गंगा नदी पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे स्थाई पुल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मिले विभागीय अधिकारियों को काम निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पास ही मौजूद पैंटूनपुल पर अवैध वसूली की शिकायतों के संदर्भ में डीएम ने थानाध्यक्ष मोहितलाल यादव को यात्रियों से वसूली बंद कराने के निर्देश दिए। ठेकेदार के कर्मचारी कल्लू ने बताया कि अभी तक कोई लिखित विभागीय आदेश नहीं मिला है। इस पर मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता मुस्तहसिन निसार ने बताया कि आदेश ठेकेदार को भेज दिया गया है।

वसूली बंद करने के आदेश दिए जा चुके हैं। विदित है कि पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारूकी ने डीएम से पुल पर अवैध वसूली होने की शिकायत की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।