फर्रुखाबाद: बीएसएनएल में व्लाक कमालगंज के ओएससी केबिल लेपिंग टेंडर को ना डालने को लेकर विवाद हो गया| जिसके बाद टेंडर खोलने का समय दो दिन आगे बढ़ा दिया| पुलिस ने मौके से हथियार बंद दो को दबोच लिया|
बीएसएनएल कार्यालय में एनओएफएम प्रोजेक्ट ओऍफ़सी केबिल लेपिंग व्लाक कमालगंज का टेंडर होने थे| जिस पर एक फार्म ने अपने टेंडर डाल दिये और उसके बाद अन्य किसी को अन्दर जाने से रोंक दिया गया| तभी आवास विकास निवासी एक महिला और अन्य कई फर्म संचालक भी टेंडर डालने पंहुचे|जिसको अन्दर जाने से रोंक दिया गया|बाद में पुलिस के पंहुचने पर अन्य लोगो ने टेंडर डाले|पुलिस ने मौके से दो को हिरासत में ले लिया|
लेकिन टेंडर खोले नही गये| जिस पर मंगल ट्रेडिंग कम्पनी मुरैना मध्य प्रदेश,एसपी एशोसिएट बस्ती, महेश चन्द्र शर्मा कायमगंज, बिहार इंजिनियरिंग सहित कई ने दूरसंचार के महाप्रबंधक ब्रजलाल वर्मा को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ओएफसी लेपिंग की निविदा दो बजे तक पड़नी थी| जिसे तीन बजे तक खोलना था| लेकिन 3 बजे के बाद भी टेंडर नही खोले गये| और टेंडर का समय दो दिन आगे बढ़ा दिया जो अबैध है|