तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा। आयो भृगुकुल कमल पतंगा।।

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

snskaar bhartiफर्रुखाबाद: संस्कार भारती फर्रुखाबाद द्वारा आयोजित मानस लोक गायन प्रतियोगिता नगर एवं ग्रामीण अंचल के विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न हुई जहां 500 से ज्यादा छात्रों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।

एक विधालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. जितेन्द्र कटिया एवं डा. वीना कटियार तथा आचार्य ओमप्रकाश मिश्र कंचन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रिंसी राजपूत व ओमांशी राजपूत ने अपनी शानदार प्रस्तुति से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कु. प्रिया पाण्डेय ने परशुराम लक्ष्मण संवाद के क्रोधित परशुराम को मंच पर साकार कर दर्शनकों की सांसें रोक कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कु. भावना ने राम एवं स्वपनिल राजपूत ने लक्ष्मण को साकार किया। नवीन मिश्रा ने मानस पर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य अंजु कटियार ने भी सम्बोधन किया|

जे.एन. मेमोरियल स्कूल में जब कनक दीक्षित ने मानस गायन प्रारम्भ किया तो पूरा हाल उनकी गहरी, मीठी, सधी हुई रूहानी आवाज में डूब गया। कु. कनक को प्रथम एवं सोमेन्द्र को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इससे पूर्व संयोजक सी.वी. तिवारी एवं दीपक रंजन सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रबन्धक अंजुम दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।सरस्वती विद्या मन्दिर शमसाबाद में विधि शर्मा, अंशुल, निशा, अर्चिता, मिनी, रजनेश राजपूत, सीजल गुप्ता, सचिन राजपूत आदि छात्र-छात्राओं ने खचाखच भरे हाल में अपना प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। कु. अर्चिता को प्रथम व विधि शर्मा व रजनेश राजपूत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में आदेश अवस्थी ;कोषाध्यक्षद्ध, अरविन्द दीक्षित एवं प्रधानाचार्य रामगोपाल ने दीप प्रज्वलित किया। आचार्यगण सर्वश्री उदय अग्निहोत्री, शिवपाल सिंह, अनुज प्रकाश, देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, धीरेन्द्र सिंह, हरिनन्दन सिंह, आलोक कुमार, अनुराग, श्रीमती निशी पाण्डेय बहनि अंकिता मौजूद रहीं।