फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कर्मचारी अपने अधिकारियो की जब नही सुनते तो फिर आम जनता की क्या ख़ाक सुनते होंगे| बीते दिन कस्बे के बिधुत स्टेशन पर तैनात एसएसओ को कड़क्का में चौपाल लगाने पंहुचे एडीएम ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एसएसओ उदयवीर की फटकार लगायी थी| जिससे नाराज एसएसओ ने बीते 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद कर रखी है| जनता त्राहि-त्राहि कर रही है|
एडीएम आरएन सोनकर ने बीते दिन विकास खंड राजेपुर के ग्राम कड़क्का में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी थी| जिसमे ग्रामीणों ने 24 घंटे में केबल दो घंटे बिजली सप्लाई देने की शिकायत एडीएम से की थी| ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सप्ताह में 200 रुपये प्रतिघर से लेने के बाद ही वह प्रति दिन 6 घंटे गाँवो में बिजली देता| भ्रष्टाचार में गले तक दबे एसएसओ उदयवीर को एसडीएम ने जमकर लताड़ा था| एसडीएम की फटकार से नाराज एसएसओ ने उनके चौपाल से जाने के बाद कस्बे की सप्लाई काट दी| जिससे दर्जनों गाँवो की जनता गर्मी में बेहाल है| ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है|
इस सम्बन्ध में जेई वेदप्रकाश से जानकारी ली गयी तो उन्होंने को संतोष जंक उत्तर नही दिया| एसडीओ प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसओ उदयवीर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| एडीएम आरएन सोनकर ने जेएनआई को दूरभाष पर बताया की इस तरह की अनुशासन हीनता करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|