केन्द्रीय मंत्रियो ने बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjp 56bjp 234फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के चल रहे विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे केन्द्रीय मंत्रियों ने 97 लोगो को पीएम उज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किये| कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी|

पार्टी की बैठक में पंहुची केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण केव साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थी ने बीपीएल सूची धारक पात्रो को घरेलू गैस के कनेक्शन वितरित किये| उन्होंने 75 लोगो को इस योजना के अंतर्गत लाभ पंहुचाया| केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पांच करोड़ लोगो को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है| उन्होंने कहा की फर्रुखाबाद में आलू बहुत अधिक मात्रा में पैदा है| इस लिये जल्द फर्रुखाबाद को आलू आधारित प्लांट लगाये जाने की घोषणा की गयी| उन्होंने भाजयुमो नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी की पीठ ठोंकी |केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थी ने कानून व्यवस्था पर सबाल खड़े किये उन्होंने कहा केंद्र सरकार कानून व्यवस्था के सुधार के लिये प्रयास रत है| लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था में किसी भी तरह का सुधार नही ला पा रही| उन्होंने ने मथुरा मामले में कहा की प्रदेश अनुमोदन करे केंद्र सीबीआई जाँच के लिये तैयार है| उन्होंने कहा की आने वाले 2019 देश के हर गाँव में बिजली पंहुचेगी| अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा की समाज को बांटने का काम मुलायम सिंह और मायावती ने किया है| हम क्षेत्रवाद की राजनीति नही करते| जनता हमारे साथ है| आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही फतेह करेगी| उन्होंने कहा की बीजेपी कम से कम 346 सीट लेकर आयेगी|

मेजर के जन कल्याण रथ को दिखाई हरी झंडी
मेजर सुनील दत्त के जनकल्याण रथ को भाजपा मय बनाया गया | जिसको नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| मेजर ने बताया की यह रथ क्षेत्र के घरघर के सामने से गुजरेगा| जो मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का प्रचार करेगा|
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला महा मंत्री विमल कटियार ने किया| सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, रुपेश गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह,चेयर मैंन विजय गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, रामवीर शुक्ला, वीरेन्द्र कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे|
,