फर्रुखाबाद:संस्कार भारती ने पूर्व निहित कार्यक्रम के अनुसार सीपी इंटरनेश्नल स्कूल, अमनतारा पव्लिक स्कूल में राधाकृष्ण के स्वरूपों को सजाया गया| इसके साथ ही साथ देहली पव्लिक स्कूल में भी जन्माष्टमी की झांकी बच्चो द्वारा तैयार की गयी|
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में 200 नन्हे-मुन्ने अपनी कृष्ण की भेषभूषा ने लोगो को भाव विभोर कर दिया| वही बच्चो ने सामूहिक नृत्य कर के धमाल मचाया| प्रधानाचार्य ने श्री कृष्ण के दर्शन आदि पर प्रकाश डाला| उन्होंने कहा कि माखन चोरी एवं रासलीला वाले श्री कृष्ण जब युद्ध भूमि में अर्जुन को उपदेश देते है| तो गीता जैसा उच्च कोटि के दर्शन से से युक्त महानग्रन्थ पैदा होता है|
अमनतारा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के पश्चात श्री राधाकृष्ण स्वरुपोत्सव आयोजित किया गया| इस दौरान प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, संयोजक सीपी तिवारी, वीना कटियार, डॉ० जितेन्द्र कटियार, रविन्द्र भदौरिया, वंशिका, अंकुश आदि लोग मौजूद रहे|