250 करोड़ के बंगले में रहती हैं ‘फक्कड़’ संन्यासिन राधे मां

Uncategorized

radhemaanw1नई दिल्ली:राधे मां के करोड़पति भक्तों की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि राधे मां कोई संन्यासिन हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि राधे मां खुद भी बहुत बड़े साम्राज्य की मालकिन हैं। आईबीएन7 ने पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। कभी गरीबी और परेशानी में जिंदगी जीने वाली राधे मां ने महज 15 साल में खड़ा कर दिया है इतना बड़ा एंपायर कि अच्छे-अच्छे धन्ना सेठ भी पीछे छूट जाएं।

कभी वो खुद को दुर्गा का रूप बताती हैं, कभी वो मीरा बन जाती हैं। कभी देवी बनकर भगवान से सीधे बात करने का दावा करती हैं। ये भी दावा है कि उन्हें दुनिया की मोह माया में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन घूमने के लिए चाहिए आलीशान गाड़ियां, पांच सितारा होटलों में ऐश करती हैं। रहने के लिए महलों जैसे बंगले बनवाती हैं, लेकिन फिर भी अपने आप को कंगाल बताती हैं।राधे मां कहती हैं कि उनके पास खुद का घर भी नहीं है। वो तो भक्तों के घर में रहती हैं। लेकिन खुद को फकीर बताने वाली राधे मां पर आरोप है कि उनके पास करीब 1 हजार करोड़ की संपत्ति है।

राधे मां का मुंबई में चिकूवाड़ी स्थित आलीशान बंगला है। यह बंगला हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस बंगले में महंगे मार्बल्स की फ्लोरिंग और आलीशान डिजाइनिंग है। बाजार के लिहाज से इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि इस बंगले के मालिक मिस्टर सिंह हैं। ये मिस्टर सिंह कोई और नहीं बल्कि राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह और भूपेंद्र सिंह हैं। राधे मां ने अपने बेटों के नाम पर ये बंगला खरीदा है। बोरीवली स्थित राधे भवन का घर छोड़ने के बाद राधे मां इसी घर में रहने वाली हैं। दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद राधे मां अक्सर इस बंगले में आती-जाती रहती हैं।

मुंबई में ही राधे मां की एक और संपत्ति है। सूत्रों की मानें तो मुंबई के दहिसर इलाके में एम मोटर्स नाम की एक बाइक एजेंसी राधे मां के पति मोहन सिंह उर्फ डैडी के नाम पर है। इस एजंसी को राधे मां का छोटा बेटा चलाता है। इस एजेंसी के दफ्तर में राधे मां के कई पोस्टर्स भी लगे हैं। एमएम मिठाई वाला के मालिक गुप्ता के बेटे संजीव गुप्ता भी इसमें हिस्सेदार हैं। सार्वजनिक तौर पर भले ही एमएम मिठाई वाला ही एमएम मोटर्स को चलाते हों, लेकिन यहां दिए जाने वाले बिल पर राधे मां की तस्वीरें पूरा मामला साफ कर देती हैं। इस प्रॉपट्री की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।

सूत्रों के मानें तो राधे मां के पास 17 और संपत्तियों हैं, जिनकी जानकारी सामने आई है। ये संपत्तियां राधे मां ने पिछले 5 साल में हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक भक्तों और सत्संग के पैसे से राधे मां ने इतना बड़ा सम्राज्य खड़ा किया, लेकिन कल तक जो भक्त माता का आशीर्वाद लेते थे आज वही माता की पोल खोल रहें हैं।राधे मां की संपत्ति का एक सिरा पुणे से भी जुड़ता है। पुणे में राधे मां के बेटों की एक बड़ी कंपनी भी है। सूत्रों के मुताबिक माता की चौकी और चढ़ावों को एक बड़ा हिस्सा अपने दोनों बेटों की पुणे स्थित गैस टैंक की कंपनी में भी निवेश किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक इस कंपनी की कीमत 300 करोड़ रुपये के करीब है। इस कंपनी का नाम है बीएनएच गैस टैंक। राधे मां के बेटों की यह कंपनी गैस टैंक बनाती है। बीएनएच गैस टैंक की वेबसाइट के दाहिनी तरफ राधे मां की तस्वीरें लगी हैं।

राधे मां पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने के लिए काले जादू का भी सहारा लिया है। मुंबई के एक वकील ने इस बारे में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। अशोक राजपूत नाम के वकील का आरोप है कि तंत्र मंत्र, काला जादू का सहारा लेकर राधे मां अमीर लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं। इसलिए उन पर कारवाई होनी चाहिए।

शिकायतकर्ता अशोक राजपूत के मुताबिक संजीव गुप्ता से मेरी मुलाकात हुई थी। उन्होंने अपने पास बैठी महिला से परिचय कराते हुए कहा कि ये राधे मां हैं। उनके अंदर बड़ी शक्ति है। उनके कहने पर मैं एक दिन राधे मां के बंगले पर गया था। वहां सैकड़ों लोग थे। वहां मुझे भभूत दिया गया था। राजपूत का कहना है कि उनके ऊपर ब्लैक मैजिक लॉ के तहत कारवाई होनी चाहिए।

आरोप है कि महाराष्ट्र के अलावा भी कई राज्यों में राधे मां ने बेनामी नामों पर संपत्तियां बनाई हैं। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग से बचने के लिए राधे मां ने एक भी संपत्ति अपने नाम पर नहीं रखी है। राधे मां से जब आईबीएन 7 ने उनकी बेनामी संपत्तियों और हजार करोड़ की प्रॉपर्टी के बारे में पूछा तो राधे मां ने दलील दी कि मेरे पास कोई बैंक बैलेंस नहीं है। जो भी पैसे चढ़ावे में आते हैं, उसे वो बांट देती हैं। सरकार चाहे तो सीबीआई जांच करा ले। वो तैयार हैं।

राधे मां की सेवादार छोटी मां ने कहा है कि राधे मां ने कभी कोई गलत काम नहीं किया। बहरहाल उनकी संपत्तियों और साम्राज्य की सुगबुगाहट होने के बाद ईडी के कान भी खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी भी राधे मां की जांच करने की फिराक में है।