पक्के मकान वालों को भी बांटे महामाया आवास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अम्बेडकर गांव जिजपुरा में एडीएम ने खुली बैठक के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत कि गांव में महामाया आवास योजना में जो दो ग्रामीणों के नाम सूची में शामिल है उनके पक्के मकान बने है इस पर एडीएम ने उनके नाम सूची में हटाने के निर्देश दिये।

कायमगंज क्षेत्र के अम्बेड़कर गांव जिजपुरा में एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारियों के साथ गाँव में खुली बैठक कर प्रस्ताबित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। एडीएम ने दस महामाया आवासों की सूची देखी जिसमें ग्रामीणों ने मंसूर नगर निवासी मुन्नी देवी पत्नी जिलेदार व कालीचरन पुत्र रामस्वस्रूप की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होने आवास पाने के लिए अपने पक्के मकान न दिखाकर झोपड़ी दर्शायी। इस पर एडीएम ने शिकायत मिलने पर सूची में आवास व पट्टे से नाम कटवाने के निर्देश दिये। खुली बैठक में एडीएम ने कहा पूरी ग्राम पंचायत में इण्डियामार्का हैण्डपम्प पहले से ही बीस लगे हुए है।

अपर जिला अधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों के चयन में लापरवाही या मनमाने करने के मामले में वोह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे|