बीएड में अवैध वसूली रोकने को डीएम कार्यालय पर छात्रो का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएड में अवैध वसूली का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है| सत्र शुरू हुए ६ माह से ज्यादा बीत गया है मगर अभी भी छात्रो को निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध धन वसूलने के आरोप महाविद्यालयों के प्रबन्धन पर लग रहा है|

सिटी पब्लिक कॉलेज के बीएड छात्रों ने शनिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौप प्रबंध तंत्र द्वारा अवैध वसूली के उत्पीडन को रोकने की मांग की| इन छात्रो का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार और विश्विद्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार उन्होंने निर्धारित शुल्क लगभग ३०0००/- जमा कर दिया था| उसके बाद भी महाविद्यालय का प्रबन्धन अतिरिक्त तीस से चालीस हजार रुपये की मांग कर रहा है| इतना ही नहीं उन्हें ये धमकी भी दी जा रही है कि यदि ये अत्रिरिक्त धनराशी नहीं जमा की तो उन्हें परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है| कॉलेज के जीतेन्द्र कुमार, विद्यासागर, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, सुनील, ब्रजेश आदि छात्रो सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्र इस प्रदर्शन में शामिल रहे|