श्री श्री रविशंकर के खिलाफ मामला दर्ज, कल होगी सुनवाई

Uncategorized

जयपुर| सरकारी स्कूलों के बच्चों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया है| रविशंकर के खिलाफ मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांगानेर की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में रविशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है| अधिवक्ता सुरेन्द्र ढाका की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि रविशंकर ने कहा था कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे नक्सली बनते हैं| इसलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए| रविशंकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 499 और 500 दायर की गई है| याचिका में रविशंकर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ऐसा करके बच्चों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है|

रविशंकर के बयान से राजस्थान के शिक्षक संघ खासा नाराज़ हैं| राजस्थान भील महासभा और राजस्थान शिक्षक संघ ने रविशंकर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है| अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि रविशंकर के बयान से उनकी मानसिकता झलकती है| उन्होंने कहा कि रविशंकर दलित वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं| उन्होंने कहा कि रविशंकर को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए|