मुख्यमंत्री ने दिया पत्रकार के परिवार को 30 लाख रुपये व नौकरी का आश्वासन

Uncategorized

cmनई दिल्ली: पत्रकार जगेंद्र हत्या मामले में आज जगेंद्र का परिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला और निष्पक्ष जांच की मांग की। सीएम ने भी उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया और 30 लाख रुपये मदद का आश्वासन दिया।

सीएम अखिलेश से मिलने के बाद जगेद्र के बेटे ने बताया कि सीएम ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उसने बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये मदद का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं सीएम ने जगेंद्र के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों से जवाब तलब किया है।इस याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। इसके साथ ही याचिका में ये भी मांग की गई है कि अगर किसी भी पत्रकार की संदिग्ध हालात में अचानक मौत होती है तो मामले की जांच अदालत की देख रेख में हो।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी। उन्होंने मौत से पहले बयान दिया था कि राज्य के मंत्री राममूर्ति वर्मा के कहने पर कुछ पुलिसवालों ने उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। अब तक मंत्री राममूर्ति वर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मृतक जगेंद्र का परिवार काफी नाराज़ है।