सहपाठी ने छात्रा को सड़क पर पटका, किया निर्वस्त्र

Uncategorized

GIRLआगरा: एक संस्थान की एमएससी छात्रा के साथ क्लास के ही एक छात्र और उसके भाई ने मिलकर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। छात्रा को सड़क पर पटककर गर्दन दबा दी। विरोध पर उसके कपड़े फाड़कर लगभग निर्वस्त्र कर दिया। चीख-पुकार पर भीड़ पहुंची, तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। छात्रा ने थाना हरीपर्वत में साथी छात्र नदीम और उसके बड़े भाई के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

बौद्ध विहार फेस-2, दिल्ली की रहने वाली छात्रा इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) खंदारी से एम.एससी (कैमिस्ट्री फोर्थ सेमेस्टर) कर रही है। वह यहां बीएड कैंपस स्थित आरबीएस गल्र्स हॉस्टल में विशेष अनुमति से रहती है। शुक्रवार शाम को वह परिसर से बाहर आकर सहयोगी जम्मू-कश्मीर के छात्र शाहिद और साजिद को परीक्षा से संबंधित नोट्स देने जा रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह खंदारी परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर आई ही थी कि तभी क्लासमेट नदीम कुरैशी और उसका बड़ा भाई बाइक से पहुंच गए। उसके हाथ से नोट््स छीनने लगे। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान नदीम ने उसे सड़क पर पटक दिया। दोनों ने मिलकर छात्रा के कपड़े खींचना शुरू कर दिया। वह बचाने को जूझती रही लेकिन हमलावर छात्रों ने कपड़े फाड़ डाले। इससे वह निर्वस्त्र जैसी हो गई। हमलावरों की हरकत से दहशत में आई छात्रा ने चीखना शुरू कर दिया। इस बीच सहयोगी छात्र शाहिद और साजिद पहुंच गए, वहां से गुजर रहे लोग भी एकत्र हो गए। भीड़ हमलावरों की ओर बढ़ ही रही थी कि खुद को घिरते देखकर दोनों बाइक लेकर भाग निकले।

आरोपी छात्र नदीम मथुरा जिले का रहने वाला है। एसपी सिटी आरके सिंह का कहना है कि छात्रा की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के साथ युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।आइबीएस के डीन डॉ. अजय तनेजा का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। घटना कैंपस के बाहर की है, इसलिए कोई कार्रवाई न कर चेतावनी दी गई है। पीडि़त छात्रा और आरोपी छात्र के परिजनों को बुलाकर उनसे कहा गया है कि नौ जून को अंतिम परीक्षा साथ आकर दिलाएं।

कश्मीरी छात्रों से दोस्ती पर थी आपत्ति :

छात्रा की कश्मीरी छात्र शाहिद और साजिद से दोस्ती थी, जिसको लेकर मथुरा के नदीम को बड़ी आपत्ति रहती थी। वह पहले छात्रा को उनके साथ रहने से रोकने की कोशिश करता रहा था, जब सफल न हुआ तो हमला कर दिया।