फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)कोतवाली पुलिस ने सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष धीरज उर्फ पंकज यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष पति ललुआ यादव सहित आठ लोगो पर जबाबी मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू का कर दी है|
सपा नेता धीरज उर्फ पंकज यादव ने मोहम्दाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अशोक कुमार उर्फ ललुआ यादव, मोहित यादव, रंजीत यादव,नवीन उर्फ रामू के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया है| जिसमे उन्होंने कहा है 11 अप्रैल को मोहित व रंजीत सहित चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इसी की दुश्मनी निकालने के लिये 14 अप्रैल की रात साथी गोविन्द के घर के सामने पंहुचकर गाली देने लगे| सूचना पर वह अपने भाई अतुल यादव, जनपद कन्नौज रघुनाथपुर निवासी सतेंद्र यादव के साथ मौके पर पंहुचे तो अचानक आरोपियों ने गाली का प्रयोग करते हुये हत्या की नियत से गोली चला दी| जिससे वह घायल होते-होते बच गये| आरोपी मोहित व रंजित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|
दूसरी तरफ दूसरी ओर घायल रंजीत के भाई राजीव कुमार ने बुधवार को सपा नेता धीरज उर्फ पंकज यादव, उनके पिता रामदास व भाई अतुल के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी कि 14 अप्रैल की शाम आरोपियों ने खेत में दवा डालने का बहाना करके मोहित व रंजीत को बुलाया। वहां आरोपियों ने दोनों को चाकू व राइफल की बटों से मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की नियत से फायर किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने बताया कि राजीव की तहरीर के आधार पर मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।