चुनावी रंजिश में फायरिंग, पूर्व प्रधान सहित 7 गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रधानी चुनाव की रंजिश में ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर के विवाद में हुई फायरिंग से गांव में दहशत फ़ैल गई|

थाना नवाबगंज के ग्राम पुठरी निवासी प्रेमपाल गांव के ही राजेंद्र सिंह की दुकान पर मोबाइल का रीचार्ज कूपन खरीदने गये थे। वहीं रावतपट्टी (पुठरी) निवासी सुरेश चंद्र दुकान से प्रेमपाल को गाली दी| विरोध करने पर सुरेश व उनके पुत्र श्याम सिंह ने मारपीट कर दी।

झगड़े की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान सुधाकर सिंह साथियों के साथ प्रेमपाल का पीछा करते रावतपट्टी पहुंचे तथा गाली गलौज करने लगे। प्रेमपाल को बचाने उनके समर्थकों के आ जाने पर फायरिंग शुरू हो गयी| भयभीत ग्रामीण घरों में दुबक गये, तीन दर्जन से अधिक हुई फायरिंग की जानकारी किसी ने फोन पर एसपी को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान सुधाकर सिंह, राकेश, सर्वेश, बब्लू तथा दूसरे पक्ष में विक्रांत, रवी तथा उमेश निवासी जनपद हरदोई को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया| प्रेमपाल ने बताया कि चुनाव में प्रधान की सीट अनुसूचित जाति की आरक्षित होने के कारण उसने रामऔतार का समर्थन किया था जिसके कारण सुरेश चंद्र रंजिश मानते हैं।

रंजिश के कारण उनके साथ गाली गलौज तथा मारपीट की तथा भागते समय पीछा करने पर फायरिंग की गयी। पुलिस ने प्रेमपाल की ओर से सुरेश चंद्र व उनके पुत्र श्याम सिंह के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली| तथा घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया।