फर्रुखाबाद :(कायमगंज) किराये के मकान में रह रहे कायमगंज तहसीलं के लेखपाल नन्दकिशोर मिश्रा की खून से सना शव मिलने से अफरातफरी मच गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है|
थाना कमालगंज के मुहल्ला शास्त्रीनगर निवासी तहसील कायमगंज के लेखपाल नंदकिशोर मिश्रा मुहल्ला छपट्टी में संग्रह अमीन सुरेंद्र बाथम के भाई वीरेंद्र बाथम के मकान में किराये पर रहते थे। शुक्रवार सुबह पड़ोस के रहने वाले युवक ने वीरेंद्र बाथम को सूचना दी कि उनके मकान में लेखपाल बेहोश पड़े हैं। घटना की जानकारी पर एसडीएम अशोक प्रताप सिंह चिकित्साधीक्षक डा. श्रीप्रकाश मौके पर पंहुचे तो लेखपाल का शव लहूलुहान हालत में चटाई पर पड़ा था| मौत की पुष्टि डॉ० श्रीप्रकाश ने की| जानकारी मिलने के बाद रेखा मिश्रा अपने दो बेटों रोहित, निखिल व पुत्री झूमा के साथ पहुंची।मृतक मूलत: कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव मघौना के निवासी थे। उन्होंने कमलागंज में मकान बनवा लिया था। लेखपाल के पुत्र रोहित मिश्रा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। दरोगा एमके त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उसके ही आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
चौकी प्रभारी एमके त्रिपाठी व कुआंखेड़ा चौकी प्रभारी कुंवरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीएम, तहसीलदार शेख आलमगीर, पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में लेखपाल के कमरे का ताला खोला गया तो उनके जूते कमरे में रखे थे। टिफिन में कुछ पूड़ियां थी। शव के पास कमरे की चाबी, घड़ी आदि सामान पड़ा था। प्रथम दृष्टया एसडीएम व पुलिस ने जीने से गिरकर मौत होने की आशंका जतायी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।