सीसी टीवी कैमरे से लग सकता है हमलावरों का सुराग

Uncategorized

KCफर्रुखाबाद: दरोगा केसी द्विवेदी पर जानलेवा हमला करने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो सकती है| पुलिस अब कैमरे के फुटेज तलाशने में जुट गयी है| वही अज्ञात हमलावरों केखिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है|

जिस जगह दरोगा को गोली मारी गयी उस जगह के ठीक पीछे मेडिकल कालेज की जगह में बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम है| जिसके बाहर एक सीसी टीवी कैमरा लगा है| घटना का स्थान व कैमरे के बीच में व मुश्किल चंद कदमो की दुरी है | पुलिस का मानना है कि घटना सीसी टीवी कैमरे में रिकॉड जरूर हुई होगी| पुलिस अब उसके फुटेज को खोजने में जुट गयी है|
डॉ० हरिदत्त को लोहिया अस्पताल बुलाया गया
जिस समय घायल दरोगा को लोहिया अस्पताल लाया गया तो अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया पंहुचे उन्होंने कोतवाल राजेश्वर राजेश्वर सिंह को भेज कर डॉ० हरिदत्त को उनके घर से बुलवाया| जिसके बाद उन्होंने दरोगा को देखा|