शैक्षिक संगठनो ने प्रमोशन के लिए बुलंद की आवाज

Uncategorized

snjy tivari bsaफर्रुखाबाद: तीन वर्षो से शिक्षको की रुके प्रमोशन के लिए शैक्षिक संगठनो ने अपनी आबाज बुलंद की| राष्ट्रीय शैक्षिक माह संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप कर प्रमोशन करने की मांग की है| बीएसए ने प्रमोशन प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भरोसा दिया है|
राष्ट्रीय शैक्षिक माह संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने जनपद की विभिन्य समस्याओ के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज राज सिंह से भेट की| श्री तिवारी ने कहा की नगर क्षेत्र में 2007-08 का वोनस अभी तक नही दिया गया| वही 6 वर्ष बिताने के बाद भी अभी तक आयकर विवरण आयकर कार्यालय में नही भेजा गया|
जनपद में अधूरे अतिरिक्त कक्षा कक्षों की जाँच कराने व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विधालय में एमडीएम का वकाया खाद्यान एवं कनवर्जन कास्ट के भुगतान नही किया गया|
संगठन ने कहा कई वर्षो से शिक्षको की प्रोनातिया नही की गयी है जिससे वह शिक्षको का आर्थिक व मानसिक उत्पीडन किया जा यह है| इस दौरान पीआर सिंह कश्यप, नरेन्द्र पाल सिंह, श्याम सिंह, मजहर हुसैन, राजेश शर्मा, शशि दुबे आदि मौजूद रही|
बीएसए की क्लास में शिक्षको ने झाकी बगले!
bsa yograj singhवही बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास ही प्राथमिक शिक्षक संघ का घरना चल रहा था| कुछ समय के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर पाल बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह के पास गये और कहा की वह धरना स्थल पर चल कर ज्ञापन ले ले| जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धरना स्थल पर पंहुच कर ज्ञापन लिया|
इस दौरान उन्होंने अध्यापको को नैतिकता का पाठ पढ़ाया| उन्होंने कहा की शिक्षक समय से विधालय जाये और जो अध्यापक विधालय नही जा रहे है उनकी शिकायत करे| उन्होंने कहा की शिक्षक समाज के निर्माता होते है उन्हें सरकार बेतन देती है| इस लिए आमे अपने कर्तव्यो को समझकर उसका निर्वाहन करे उनकी इस बात से कई शिक्षक बगले झाकने लगे|