मोहल्लो में गंदगी मिली तो ईओ से खुद लगवाई जाएगी झाड़ू: मुकेश राजपूत

Uncategorized

mukeshफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी पिछले कई महीनो से जनपद में मोदी के सफाई अभियान की अलख जगाने में लगी है| जिसके चलते सांसद से लेकर विधायक तक सड़को पर झाड़ू लगाते नजर आ रहे है| लेकिन सभी तक जागरूकता के नाम पर गंदगी का एक कोना तक साफ नही हुआ| पिछली बार शहर के ही एक बाल्मीकि मोहल्ले में कूड़े को देखकर वापस लौटे भाजपाई मिडिया की सुर्खिया बने थे| जिसके बाद खुद सांसद मुकेश राजपूत ने गंदगी का मुख्य दोषी नगर पालिका को माना है| जिसके चलते उन्होंने चेतावनी दी है की यदि अगली बार सफाई अभियान के तहत किसी भी मोहल्ले में गंदगी का अम्बार मिला तो नगर पालिका ईओ को बुलाकर उनसे ही झाडू लगबायीं जाएगी|

भारतीय जनता पार्टी के कर्ताओ के साथ सांसद मुकेश राजपूत शहर के मोहल्ला बीबीगंज व भीकमपूरा पंहुचे| उन्होंने कार्यकर्ताओ व समर्थको के साथ दोनों मोहल्लो में झाड़ू लगाकर लोगो को गंदगी के प्रति जागरूक किया| लेकिन उस मोहल्ले में भी गंदगी की भरमार मिली| जिससे सांसद का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही कुछ सफाई कर्मचरियों को बुलाकर क्लास लगाई|

सांसद प्रतिनिधि रामवीर शुक्ला ने बताया की साांसद मुकेश राजपूत ने आगामी सफाई अभियान के कार्यक्रम में बुलाये जाने के निर्देश दिए है| यदि उस दौरान मोहल्ले में गंदगी मिली तो सांसद ने कहा है की खुद नगर पलिका के ईओ से झाड़ू लगवायी जाएगी|
इस दौरान दिलीप भारतद्वाज, प्रदीप अवस्थी, हिमांशु गुप्ता, रुपेश गुप्ता , आदेश गुप्ता व महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे| [adrotate group=”1″]