सेना भर्ती के दौरान जाली मोहर सहित २ दबोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट सेंटर में चल रही सैनिकों की भर्ती के दौरान फर्जीबाड़ा करने के प्रयास में दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया|

फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में भर्ती होने के लिए देश के सैकड़ों युवक अपना भाग्य आजमा रहे हैं| सेना के जवान भीड़ में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे हैं| स्थित संदिग्ध होने पर जवानों ने दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास फर्जी मोहरें निकलीं|

कोतवाली फतेहगढ़ के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सेना के एडज्यूटेंट राजेश कुमार झा ने दोनों युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है|

इटावा थाना ऊसराहार के ग्राम नगला कुआं निवासी रामगोपाल के पुत्र अजय के पास से पशु चिकित्साधिकारी भरथना की मोहर तथा बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला शिवपुरी निवासी महेश के पुत्र अभय के पास प्रिंसिपल पानकुमारी बाबू रामचरन इंटर कालेज राजपुरी बरेली की मोहर मिली है| इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा ४७३ के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है|

पकड़े गये युवकों ने पुलिस को बताया कि वह यहाँ भर्ती देखने आये थे उनके पिता पूर्व सैनिक हैं|