लखनऊ: मायावती ने अपनी पार्टी के दो दलित नेताओं को राज्यसभा के लिए नामित कर एक ऐसा खुलासा भी किया है, जिसमें एक पूर्व केंद्रीय मंत्री बुरी तरह फंस गए हैं।
मायावती ने बुधवार दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस में दो दलित नेताओं के नाम का ऐलान करने के बाद एक सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया। पिछले दिनों ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास पर मायावती ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।
मायावती ने बताया कि इसके जवाब में उन्होंने अखिलेश दास से कहा, ‘तुम अगर मुझे 200 करोड़ रुपये भी दोगे, तो भी मैं तुम्हें राज्सभा सीट नहीं दूंगी।’
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व बसपा के राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश दास ने 3 नवंबर को बसपा की प्राथमिक सदस्यता व अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा का उनका कार्यकाल इसी 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। चर्चा भी थी कि दास लगातार दूसरी बार बसपा से राज्यसभा का टिकट चाहते थे, लेकिन रिक्त हो रहे पदों पर नामांकन शुरू होने के बावजूद बसपा ने प्रत्याशियों के नाम को लेकर अपना रुख साफ नहीं किया था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]