फर्रुखाबाद: बसपा ने संगठन को नये सिरे से खड़ा करने के लिए व्यापक फेरबदल किया है। श्रीकृष्ण गौतम को मंडल कोआर्डीनेटर बनाया गया है, जबकि जिला व विधानसभा क्षेत्र कमेटियों को भंग कर दिया गया है।
रविवार को लखनऊ में हुई बसपा की बैठक में श्रीकृष्ण गौतम व प्रांशु कुरील को मंडल कोआर्डीनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों नेता मुख्य रूप से फर्रुखाबाद में पार्टी को नये सिरे से खड़ा करने की जिम्मेदारी निभायेंगे। श्रीकृष्ण गौतम इससे पहले जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी ने जिला व विधानसभा क्षेत्र कमेटियों को भंग कर दिया है। कमेटियां भंग होने की जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं ने जोड़तोड़ शुरू कर दी।
इस संबंध में पूछे जाने पर श्रीकृष्ण गौतम ने नई जिम्मेदारी मिलने तथा जिला व विधानसभा क्षेत्र कमेटियां भंग होने की पुष्टि की। जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम ने बताया कि मंडल स्तर पर परिवर्तन होने की जानकारी मिली है। जिला व विधानसभा क्षेत्र कमेटियां भंग होने की सूचना उन्हें नहीं है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]