मामा की शादी में आये किशोर की नहर में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मई हाजी दादपुर के मजरा नगला मुकुट में अपने मामा की शादी में आये किशोर शिवम पुत्र बीरपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबकर मौत हो गयी।

थाना कासगंज के ग्राम काशिमपुर निवासी बीरपाल का 12 वर्षीय पुत्र शिवम नगला मुकुट में अपने मामा नीरज पुत्र रामबहादुर के यहां शादी समारोह में आया हुआ था। बीते दिन कन्नौज बारात गयी हुई थी। बारात से वापस आकर शिवम नहर के किनारे ही शौच करने के लिए उतर गया। लेकिन काफी देर बाद भी शिवम घर पर नहीं पहुंचा। तब परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खोजवीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह शिवम का शव नहर में पड़ा मिला। शिवम का नेकर भी पास में ही पड़ा मिला। जिससे अंदाजा लगाया गया कि शिवम शौच के लिए पानी लेने के दौरान डूब गया हो। लेकिन नहर में पानी कम होने की बजह से डूबकर मौत होने की घटना संदिग्ध बतायी जा रही है।