अमेठी: यूपी के अमेठी राजपरिवार का झगड़ा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता संजय सिंह और उनकी पत्नी गरिमा सिंह के बीच शाही महल भूपति भवन को लेकर विवाद गहरा गया है। संजय सिंह के अमेठी पहुंचने की खबर को लेकर गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम और उनके समर्थक महल के सामने जुट गए।
दोनों पक्षों के बीच टकराव को देखते हुए भूपति भवन के आसपास बड़ी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। इस बीच भीड़ बेकाबू होती देख पुलिस ने अनंत विक्रम के समर्थकों पर जमकर लाठियां भांजी। इसके बाद अमेठी के स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झगड़ा शुरू हो गया है। इस हिंसक झड़प में एक सिपाही को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई है।
खबर ये भी आ रही है कि पुलिस वालों ने कई मीडियाकर्मियों की भी पिटाई की है। पुलिसवालों पर आरोप लग रहे हैं कि पुलिस गांव में घुसकर स्थानीय लोगों को मार रहे हैं। अनंत विक्रम सिंह को भूपति भवन के भीतर नजरबंद कर लिया है। दरअसल गरिमा सिंह संजय सिंह की पहनी पत्नी हैं और पिछले कुछ महीनों से अपने बेटे के साथ अमेठी में डेरा डालकर बैठी हैं।
फिलहाल यहां के हालात बेहद बिगड़ गए हैं। जिस वजह से पुलिस ने 50 गांववालों को हिरासत में ले लिया है। दोनों ही पक्षों के बीच जबरजस्त हंगामा हो रहा है। पुलिस को भी ये अनुमान नहीं था कि लोग इतने हिंसक हो जाएंगे।