नगाड़े संग ढोल बजे ढोल बाजे ढोल ……..

Uncategorized

SURENDAR PANDEYफर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ समाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्रगति कम्पूटर सस्थान एवं नमन क्राफ्ट सेंटर के माध्यम से एक महा तक आयोजित ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का रंगारंग का समापन समारोह आयोजित किया गया| जिसने बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया|
समारोह का शुभारम्भ दीप जला व गणेश वन्दना के साथ किया गया| कार्यक्रम में मंजू व विमलेश के निर्देशन में सिलाई, पूजा सैनी के निर्देशन में व्यूटी पर्लर, कंचन गुप्ता के निर्देशन में हैण्डी क्राफ्ट, लक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में जूट वर्क आदि की कला का प्रदर्शन हुआ|
रंगारंग कार्यक्रम में हाय रे मेरा घाघरा, नगाड़े संग ढोल बजे, राधा कैसे न जले, लत लग गयी, जब मेहदी लग जाए, दो धारी तलवार, आदि फ़िल्मी गीतों पर नृत्य देखकर दर्शक जमकर झूमे|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयी नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा की कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में छिपी कला निखर कर बाहर आती है| समारोह का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया|
इस दौरान पंकज पाण्डेय, रंजन सक्सेना, अभिषेक शुक्ला, अतुल कपूर, नमन, अनुभव सारस्वत, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, अनुराग पाण्डेय(रिंकू) आदि लोग मौजूद रहे|