सात फिट की महाकाली मूर्ति को लेकर निकाली शोभायात्रा

Uncategorized

kali yatraफर्रुखाबाद: महर्षि बाल्मकि संस्कार समिति की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के लिए महाकाली की 7 फिट ऊंची प्रतिमा को मंगाया गया। जिसको लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली गयी। मूर्ति की स्थापना आठ मार्च को की जायेगी।

शोभायात्रा फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन निकट स्थित दूलाराय धर्मशाला से प्रारंभ शोभायात्रा दरीबा पश्चिम, माता कालिकादेवी मंदिर से फूलमती देवी मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में शिव परिवार व सांईबाबा के साथ-साथ दुर्गा की भी झांकियां शामिल की गयीं। प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आठ फरवरी को की जायेगी। शोभायात्रा में समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]

नगर पालिkaliका के बर्खास्त कर्मचारी पेट के बल पहुंचे काली के दरबार में
नगर पालिका परिषद द्वारा बर्खास्त सफाई कर्मचारियों ने पांच किलोमीटर की दूरी पेट के बल लेटकर की। जिसकी मुख्य बजह बर्खास्त कर्मचारियों को नौकरी पर लिये जाने की प्रार्थना के तौर पर थी। कार्यक्रम में पवन कुमार, ओमप्रकाश, छेदाभगत, जगदेवी, शंातीदेवी, सोनतारा देवी, शीलादेवी आदि मौजूद रहे।