नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सलाह देते हुए कहा कि केजरीवाल पहले जमानत के लिए बॉन्ड भरें। बॉन्ड भरने के बाद केजरीवाल प्रक्रिया को चुनौती दें।
हाईकोर्ट ने कहा कि वह केजरीवाल की दलील तभी सुन सकता है जब केजरीवाल पहले मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा के निर्देशों का पालन करते हुए जमानत के लिए निजी मुचलका भरें। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण आज हाईकोर्ट के नजरिये को बताने के लिए केजरीवाल से मिलने जाएंगे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई है। केजरीवाल के वकीलों ने मैजिस्ट्रेट के 21 और 23 मई के आदेशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट आज दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]