एसपी के आदेश पर दो पर गुन्डाएक्ट की कार्यवाही

Uncategorized

JAHANGANJ (FARRUKHABAD) : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी शातिर व कई अपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहे 34 वर्षीय गुड्डू पुत्र रवीन्द्र कुमार व समीर पुत्र सब्बीर निवासी भड़ौसा पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के आदेश पर धारा 304 उत्तर प्रदेश गुन्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
थाना कमालगंज में थानाध्यक्ष अनूप तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रधान व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक की गयी। बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही गयी। क्षेत्रीय लोगों ने भी शांति व्यवस्था में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस किसी को भी गुन्डों की जानकारी मिलती है वह तुरंत उन्हें अवगत कराये। किसी भी कीमत पर क्षेत्र में गुन्डागर्दी नहीं होने दी जायेगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

खड़न्जा उखाड़ने को लेकर ग्रामीणों व प्रधान में विवाद
थाना जहानगंज क्षेत्र की ही ग्राम पंचायत रायपुर के ग्राम मुवारिकपुर में प्रधान सत्यवती द्वारा 22 मीटर खडन्जे का निर्माण कराया गया। मुवारिकपुर निवासी धर्मपाल के घर से दयाराम के घर तक नाला व खड़न्जा बनाया गया था। विशेश्वर पुत्र उदयवीर ने नव निर्मित नाला व खडन्जा तोड़ दिया। जिसकी शिकायत जहानगंज थाने में सेक्रेटरी संजय व प्रधान सत्यवती ने की है।