आजमगढ़: बीएसपी अध्यक्ष मायावती को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने पर चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी की है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कल कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे में जवाब देने के लिए कहा है। मायावती ने पिछली तीन मई को एक जनसभा में कहा था कि यादव अपनी दूसरी पत्नी को संतुष्ट करने के लिए यहां से भी चुनाव लड़ रहे हैं ताकि जीतने पर वह इस सीट से उपचुनाव में अपने बेटे प्रतीक यादव को चुनाव लड़ा सकें।
सपा अध्यक्ष मैनपुरी के साथ ही आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मैनपुरी में मतदान 24 अप्रैल को था जबकि आजमगढ़ में अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा। इस बीच सपा महासचिव और यादव के भाई रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि पार्टी अध्यक्ष आजमगढ़ सीट नहीं छोडेंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]