विधायक का ट्रैक्टर बरामद करने पर पुलिस टीम को मिला 5000 का इनाम

Uncategorized

MLA TRACTORफर्रुखाबाद: एसपी और एएसपी के निर्देश पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम ने गुरुवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पकड़े गए चार आरोपियों की निशानदेही पर पांच बाइकें और तीन चौपहिया बड़े वाहनों को बरामद किया है। शेष तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक आरपी पाण्डेय ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपए नकद का र्इनाम देने की घोषणा की है।

क्राइम ब्रान्च प्रभारी यतेन्द्र यादव एसओ मऊदरवाजा एवं पुलिस टीम के साथ टाउनहाल तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यकित चोरी की मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं ये सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गर्इ और प्रत्येक आने जाने वाले वाहन पर निगरानी करने लगे। इसी बीच पुलिस टीम ने बाइक संख्या यूपी76एन-1523 को रोका और बाइक सवारों से अभिलेख मांगे लेकिन वे मोटरसाइकिल के कागजात नहीं दिखा सके। कड़ार्इ से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह गूजर पुत्र रामनिवास निवासी पिलुआ थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद एवं सरवन सिंह वर्मा पुत्र रामभरोसे लाल निवासी बिजैदेपुर थाना अजीगंज जनपद एटा बताया।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है हम लोग इसे बेचने जा रहे हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि इसके अलावा अन्य चोरी के वाहन वन विभाग की चौकी के पीछे छिपा रखे हैं। वहीं पर हमारे गिरोह के सदस्य उनकी रखवाली कर रहे हैं। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली लेकिन मौका पाकर तीन आरोपी भागने में सफल रहे और मौके से ओमप्रकाश पुत्र रुस्तम सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना फतेहाबाद जनपद आगरा, विजेन्द्र सिंह पुत्र माताप्रसाद निवासी झाउली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी क्रमश: सुरेन्द्र पुत्र हेमराज निवासी बिजैदेपुर थाना अलीगंज थाना जिला एटा, दिलीप पुत्र शिवदत्त निवासी अमरौली रतन थाना अलीगंज एटा, नरेश पुत्र अज्ञात निवासी नथुआपुर थाना अलीगंज एटा भागने में सफल रहे। थाना मऊदरवाजा में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

MLA ARVIND YADAVपुलिस टीम को सीएम से दिलाएंगे र्इनाम-विधायक
जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ क्षेत्र के विधायक अरविंद यादव का बीते दिनों ट्रैक्टर चोरी हो गया था। गुरुवार को पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पास से विधायक के यहां से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। खबर मिलते ही छिबरामऊ विधायक ने खुलासे के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पुलिस टीम को बड़ा र्इनाम दिलाए जाने की बात कही। यह सुनकर पुलिस टीम गदगद नजर आर्इ।