LIC एजेंट के घर चोरों ने किये लाखों पर हाँथ साफ़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सदर कोतवाली मेमरान मोहल्ला निवासी धर्मवीर शाक्य पुत्र गेंदालाल शाक्य ने बताया कि वह अपने गाँव पत्नी व बच्चों के साथ माता-पिता को देखने गया था| इसी दौरान मौक़ा देखकर चोरों ने लाखों रूपये कीमती जेवरात व नगदी उड़ा दी|

धर्मवीर ने बताया कि वह काफी समय से एल आई सी, सहारा व एस बी आई लाइफ इंशोरेंस में काफी दिनों से अभिकर्ता के रूप में कार्य करता है| तथा मेरी मूल निवास कोरीखेरा थाना जहानगंज का रहने वाला हूँ| मेरे माता-पिता गाँव में ही रहते हैं| मै अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 25 -09 -2011 को करीब ६ बजे माँ-बाप से मिलने गाँव कोरीखेरा गया था|

धर्मवीर ने बताया कि दूसरे दिन सुबह मोहल्ले वालों ने फोन पर चोरी होने की सूचना दी| पड़ोसियों ने बताया कि आप के में दरबाजे की कुंडा टूटे होने की जानकारी दी| सूचना मिलते ही आनन-फानन में बाइक द्वारा अपने घर पहुंचा और वहाँ का नजारा देख मेरे पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई| जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि चोर कमरे व अलमार के सभी ताले टूटे पड़े थे व सामान बिखरा पड़ा था और नगदी व जेवर चेक किये तो सब गायब किये|

धर्मवीर ने बताया कि चोरी हुयी सामान में ६५ हजार रुपये जोकि किस्तें जमा करने के लिए उपभोक्ताओं का रखा था| पीड़ित ने बताया कि चोर सोने की जंजीर, चार अंगूठी, दो जोड़ी कुंडल, झाले, झुमकी आदि चीजों पर चोरों ने हाँथ साफ़ कर दिया|

इस सम्बन्ध में धर्मवीर ने कोतवाली फर्रुखाबाद में लिखित में सूचना दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की|