ELECTION 2014 :चुनाव निपटाने की प्रशासनिक ट्रेनिंग शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आम लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर नेता और प्रशासन दोनों मुस्तैदी से जुट गए है| जैसे राजनीति में पक्ष विपक्ष का खेल चलता है वैसे ही प्रशासन को भी विपक्ष से निपटना पड़ता है| ये विपक्ष उनके चुनाव शांतिपूर्ण निपटाने में बाधाये पैदा करता है और प्रशासन को इससे निपटना पड़ता है| इसी की तैयारियो को लेकर चुनाव आयोग अब मास्टर ट्रेनरो के द्वारा हर जिले के अधिकारियो को प्रशिक्षित कर रहा है| जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर ने जिला स्टार के ट्रेनरो को प्रशिक्षण दिया| अब ये ट्रेनर जिले में अन्य कर्मचारियो को चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने की बारीकियो से समझायेंगे|
Election Training Farrukhabad
इटावा के एसडीएम् सदर संजय सिंह भाटिया ने एडीएम, सभी एस डी एम, नगर मेजिस्ट्रेट, सभी सीओ और कोतवाल फर्रुखाबाद सहित चुनाव कार्यालय के अधिकारियो को चुनाव निपटाने के सूत्र बताये| सबसे पहले मतदाता सूची तैयार करना, जहाँ वोट पड़ेंगे उस भवन को वोट पड़ने लायक तैयार करना| चुनाव निपटाने के लिए कर्मचारियो की तैनाती मतदेय स्थल की संवेदनशीलता के अनुसार करना और उसके बाद मतदाताओ से शांतिपूर्व अधिक से अधिक वोट डलवा लेना| कुल मिलकर चार सूत्रो की बारीकियो को लेपटॉप और प्रोजेक्टर की सहायता से चार्ट से प्रस्तुत कर समझाया गया|

[bannergarden id=”8″]
प्रशिक्षण लेने वालो में अपर जिलाधिकारी अलोक कुमार, नगर मेजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, संयुक्त मेजिस्ट्रेट अंकित अगरवाल, तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी, एसडीएम राकेश पटेल, अमृतपुर एसडीएम श्रीकृष्ण और कायमगंज एसडीएम विजय बहादुर राजेपुर और नगर के सीओ और कोतवाल फर्रुखाबाद मौजूद रहे| [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]