कांग्रेस ने छह सांसदों को पार्टी से बर्खास्त किया

Uncategorized

Sonia Gandhi newनई दिल्ली। कांग्रेस ने एक कड़ा फैसला लेते हुए अपनी ही पार्टी के छह सांसदों को बर्खास्त कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुहर लगा दी। ये सभी सांसद आंध्र प्रदेश के हैं और अलग तेलंगाना के विरोध में इन दिनों संसद को ठप किए हुए हैं।

[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि अलग तेलंगाना राज्य बनाने के विरोध में आंध्र प्रदेश के सीमांध्र इलाके के सांसद संसद में हंगामा कर रहे हैं। लोकसभा हो या राज्यसभा, इस मुद्दे पर हुए हंगामे की भेंट की वजह से सदन की कार्यवाही ठप है। दूसरी ओर सरकार और कांग्रेस किसी भी कीमत पर तेलंगाना बिल पास कराने पर अड़ी हैं।
[bannergarden id=”11″]
सरकार की सदन में फजीहत इसलिए हो रही है क्योंकि खुद कांग्रेस के सांसद ही सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे और विपक्ष को ताना मारने का मौका मिल रहा है। अब पार्टी ने जिन सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें सब्बाम हरी, जी वी हर्ष कुमार, वी अरुण कुमार, एल राजगोपाल, आर संबासिवा राव और ए साई प्रताप शामिल हैं।[bannergarden id=”17″]