जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रथ यात्रा और नुक्कड़ नाटक

Uncategorized

कायमगंज: विद्या मंदिर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ सभा कर जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रथया़त्रा का भी आयेाजन किया गया।
MATDATA JAGRUK
गुरुवार को एसडीएम प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूक रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह जागरूक रथ यात्रा नगर के गल्लामंडी चैराहे पर पहुंची। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। वहीं विद्या मन्दिर की छात्राओं ने नुक्कड नाटक एवं मतदाता जागरूक उत्प्रेरक गीत को मोहनी सक्सेना, अंशुल भारती, नैना गुप्ता, कोकिला सारस्वत, शिखा द्विवेदी व प्रिया गुप्ता आदि ने प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाये-आधी रोटी खाएंगे, मतदान करने जरूर जाएंगे, जन जन की यहीं पुकार, मतदान मेरा अधिकार, चाचा चाची मत घबराना वोट देने जरूर जाना जैसे तमाम नारे लगाये गये। इसके बाद यह रथ यात्रा ट्रांसपोर्ट चैराहा पहुंची जहां भारी तादाद में लोगों का हुजूम लग गया। जहां विद्यालय के छात्र अनुभव जैन, अहमद अली ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने नारा लगाते हुये कहा कि हर एक वोट है बडा महान, यह है अपने देश की शान।

[bannergarden id=”8″]
एसडीएम प्रहलाद सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को बडे़ जोर शोर से मतदाता जागरूक दिवस मनाया जायेगा। जिसके लिए सभी स्कूलों एवं कालेजों में पत्र लिखकर निर्देश जारी किये गये। तहसीलदार विनोद जोशी, क्षेत्राधिकारी एके रावत, कोतवाल वीके यादव तथा विद्यालय के प्राचार्य डा0 वीके गुप्ता, कुलदीप कुमार आर्य, विनायक तिवारी, पवन बाथम, रवेन्द्र कुमार शाक्य, मनोज वर्मा, रश्मि गंगवार, कन्हैया सक्सेना व मुकेश मोहन भारद्वाज सहित विद्यालय के तमाम अध्यापकगण तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]