थाने में नहीं लिखी गयी नगरपालिका की चोरी की रपट

Uncategorized

Nagarpalika Vehicle no Number1फर्रूखाबाद: नगर के वार्ड नंबर 20 के सभासद इजहार अहमद कुरैशी ने नगरपालिका में लाखों रुपये कीमती सामान की चोरी का खुलासा करते हुये इस धन की वसूली कर्मचारियों के वेतन से किये जाने की मांग की है। श्री कुरैशी ने तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि नगर पालिका के जलकल विभाग के स्टोर से करीब पांच लाख रुपये कीमती पीतल आदि सामान की चोरी विभागीय कर्मचारियों की ही सांठ गांठ से हुई है। उन्होंने इस धन की वसूली दोषी कर्मचारियों के वेतन से किये जाने की मांग की।

जलकल विभाग के स्टोर इंचार्ज राधेश्याम दोहरे ने 60 हजार रुपये कीमती सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना मऊदरवाजा पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। नगर पालिका में चर्चा है कि पालिका के प्रभारी अधिकारी एडीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसओ को निर्देश दिये थे। पालिका की चेयरमैन वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल एमएलसी ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था। इसी आधार पर मनोज ने स्टोर इंचार्ज राधेश्याम को एफआईआर की नकल लेने थाने भेजा। राधेश्याम थाने के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।