फर्जी कंपनी खोलकर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों से की लाखों की ठगी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर बढ़पुर में एजूकेशन वेलफेयर सोसाइटी के नाम से फर्जी कंपनी खोलकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली गयी। नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी 7115 रुपये कंपनी संचालक द्वारा वसूली गयी और रकम इकट्ठा होते ही कंपनी बंद कर भाग गया।chauki awas vikas police

विकास नगर बढ़पुर स्थित जितेन्द्र सिंह के मकान में 7 हजार रुपये प्रति माह किराये पर बंटी चौधरी पुत्र जयप्रकाश चौधरी निवासी सैयबपुर बुलंदशहर ने एजूकेशन वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक कंपनी खोली। कंपनी का काम बताया गया कि सरकार की तरफ से उसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनगणना करने का काम मिला है।

नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों को 7115 रुपये पहले देने की बाध्यता रखी गयी। जिससे नौकरी की लालसा में सैकड़ों लोगों ने एजूकेशन वेलफेयर सोसाइटी में आवेदन कर दिया। आवेदकों को यह आश्वासन दिया गया कि शुरू में उन्हें 3500 रुपये प्रति माह चेक के माध्यम से दिया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जब कुछ आवेदकों द्वारा एक माह काम करने के बाद वेतन मिलने की आस हुई तो उन्हें कंपनी संचालक बंटी चौधरी पुत्र जयप्रकाश चौधरी निवासी सैयबपुर बुलंदशहर के द्वारा एचडीएफसी बैंक का 3500- 3500 रुपये के चेक थमा दिये गये। जब यह चेक एचडीएफसी बैंक पहुंचे तो वहां पर खाते में रुपये न होने पर चेक बाउंस हो गये और लौटा दिये गये।KULDEEP CHEQUE AND SLIP

जिसके बाद आवेदकों में हड़कंप मच गया और विकास नगर स्थित कंपनी कार्यालय पर आ धमके। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में जब लोग कंपनी कार्यालय पहुंच गये और मकान मालिक जितेन्द्र सिंह से चेक बाउंस होने की जानकारी दी तो उन्होंने छानवीन शुरू की। मकान मालिक जितेन्द्र ने कहा कि उन्होंने तो कार्यालय 7000 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराये पर दिया था। जिसका पांच माह से भुगतान भी नहीं किया गया।

जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद आवेदकों ने कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे कागजात निकाले। आवेदकों ने पीछे के गेट से घुसकर एक बोर्ड इत्यादि की तोड़फोड़ भी कर दी। सभी इकट्ठे होकर आवास विकास पुलिस चौकी पहुंचे और फर्जी कंपनी के बारे में अवगत कराकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। मौके पर आवास विकास चौकी प्रभारी सत्य निरूपण ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिस पर आवास विकास चौकी प्रभारी ने कहा कि जांच की जायेगी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ठगी के शिकार हुए आवेदक कंपनी कार्यालय के बाहर जमा हो गये और एकत्र होकर शहर कोतवाली जा धमके। शहर कोतवाली में एफआईआर की तैयारी चल रही है।police

ठगी के शिकार लोगों में बराकेशव निवासी कुलदीप सिंह, उदयवीर सिंह, रोहित शर्मा, अजय कुमार पाल, अनूप कुमार, रिंकी आदि बड़ी संख्या में लगभग एक सैकड़ा लोग कोतवाली पहुंचे।members list.jpg1ewa