फर्रुखाबाद: पुलिस के आला अधिकारियों के रवैये से गुस्साए मृतक सिपाही के परिजनों ने उसके शव को गार्ड आॅफ आनर देने से मना कर दिया और पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर अपने घर को रवाना हो गए। परिजनों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना हो गई इसे पुलिस अधीक्षक अथवा अपर पुलिस अधीक्षक देखने नहीं आए। मृतक सिपाही के परिजनों में विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त रहा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
गुस्साए परिजनों ने नहीं होने दिया गार्ड आॅफ आॅनर
शहर कोतवाली की चैकी घटियाघाट पर तैनात सिपाही सर्वेश सिंह यादव रविवार सुबह डयूटी पर था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि एक आदमी चोरी का ट्रैक्टर लेकर निकल रहा है। सिपाही ने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ने भगाना शुरू कर दिया। यह देख सिपाही सर्वेश ने बाइक से उसका पीछा। अपने आप को घिरा देख वाहन के चालक ने कट मार दिया। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में भिजवाया। उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतक सिपाही के शव का पोस्टमार्टम करवाया। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने सिपाही के शव को पुलिस लाइन ले जाकर गार्ड आॅफ आनर देने की बात कही। इस पर परिजन भड़क गए और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विभाग के सिपाही की मौत हो गई और पुलिस अधीक्षक देखने नहीं आए। परिजनों ने पुलिस लाइन शव ले जाने से मना कर दिया। वह लोग शव लेकर अपने पैत्रक घर चले गए लेकिन अभी तक हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर के चालक व मालिक हरदोई का बताया जा रहा है| हरदोई में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा भी दर्ज है|