मेरे बच्‍चों से उनकी मां न छिने, इस लिये सर्जरी कर हटवाये अपने स्‍तन

Uncategorized

दिल्ली: हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने स्तन कैंसर से बचने के लिए ऑपरेशन करवाया है। जिसके लिए वे डबल मासटेकटॉमी ऑपरेशन की प्रकिया से गुजरी हैं। मासटेकटॉमी में स्तन को आंशिक या पूरी तरह से हटा दिया जाता है। 37 वर्षीय एंजेलीना ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे लेख में मासटेकटॉमी करवाने की सूचना देने के साथ-साथ इसकी वजह के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है, डॉक्टरों का अनुमान है कि मुझे स्तन कैंसर होने का खतरा 87 फीसद और गर्भाशय कैंसर का खतरा 50 फीसद है। इसलिए मैंने सक्रियता दिखाते हुए जोखिम को कम-से-कम करने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मासटेकटॉमी की प्रक्रिया इस साल फरवरी में शुरू होकर अप्रैल में खत्म हुई है।

Anjelina Jollyमाई मेडिकल चॉइस हेडिंग से लिखे इस लेख में जोली ने लिखा है कि उनकी मां लगभग एक दशक तक कैंसर से लड़ती रहीं और 56 साल की आयु में इसी बीमारी से उनकी मौत हो गई। उन्होंने आगे लिखा है, मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि यह बीमारी मेरे बच्चों से उनकी मां न छीन पाए। लेकिन, सचाई यह है कि मेरे शरीर में एक खराब जीन बीआरसीए1 है, जो स्तन कैंसर या गर्भाशय कैंसर के खतरे को बहुत बढ़ा देता है।

गौरतलब है कि जोली काफी समय से अपने प्रेमी और हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट के साथ रह रही हैं। जोली तीन बच्चों की बायलॉजिकल मां हैं, जबकि तीन बच्चों को उन्होंने गोद भी लिया है। उन्होंने कहा कि जब मुझे अपनी सचाई के बारे में पता चला तो मैंने 9 हफ्ते तक चलने वाली जटिल डबल मासटेकटॉमी की प्रक्रिया से गुजरने का फैसला किया। एंजेलीना ने बताया कि डबल मासटेकटॉमी कराने के बाद उन्हें स्तन कैंसर होने का जोखिम 87 फीसद से घटकर 5 फीसद रह गया है।
वह कहती हैं, मैं खुद को सशक्त महसूस कर रही हूं कि मैंने यह फैसला लिया और इससे मेरे स्त्रीत्व में किसी तरह की कमी नहीं आई है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि जो भी महिलाएं इसे पढ़ेंगी, उन्हें पता चलेगा कि उनके पास क्या विकल्प हैं। मैं हर महिला को प्रोत्साहित करना चाहती हूं, खासकर उन्हें जिनके परिवार में स्तन या गर्भाशय कैंसर का इतिहास रहा है। वे इस बारे में जागरूक बनें और मेडिकल एक्सप‌र्ट्स से मिलें, जो उनकी जिंदगी के इस पहलू पर मददगार साबित हो सकते हैं। इसके बाद वे जागरूक होकर अपने विकल्प का फैसला करें।

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के शरीर में ब्रेस्ट कैंसर और ओवरियन कैंसर का जीन बीआरसीए-1 पाया गया। इसके बाद उन्होंने ‘डबल मासटेकटॉमी’ तकनीक का प्रयोग कर अपनी ब्रेस्ट सर्जरी करवाई।

उन्होंने खुलासा किया कि ब्रेस्ट कैंसर की पहचान अगर सही समय पर हो जाए तो इसके खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान आसान है और आप शुरुआत में खुद ही इसका परीक्षण करके डॉक्टर के पास जा सकते हैं। तो जानिए ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण और उनके खुद से परीक्षण के तरीकों के बारे में।

सामान्य लक्षण
* ब्रेस्ट में सूजन या त्वचा में परिवर्तन दिखाई देना।
* ब्रेस्ट में गठान या अंडर आर्म्स के आसपास गठान महसूस होना।
* ब्रेस्ट से डिस्चार्ज होना।
* ब्रेस्ट का आकार बदल जाना।
* अगर एक ब्रेस्ट दूसरे से आकार में बड़ा दिखता है तो यह भी एक लक्षण हो सकता है।
* ब्रेस्ट की त्वचा का रंग हल्का गुलाबी होना।
* ब्रेस्ट की त्वचा पर छोटे*छोटे चकत्ते।
* ब्रेस्ट में हमेशा हल्का दर्द रहना।
* छूने पर ब्रेस्ट की त्वचा शरीर के हिसाब से अधिक गर्म लगे।

खुद से करें टेस्ट
शीशे के सामने अगर ब्रेस्ट में ऊपर बताए गए लक्षण दिखें या फिर ब्रेस्ट व अंडर आर्म्स पर हाथ लगाने पर ठोस गठाने महसूस हों तो इसे कतई हल्के में न लें और डॉक्टर से मिलें। इससे सही समय पर उपचार शुरू हो सकता है और आप इससे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।