केजरीवाल को सरकारी सुविधा लेने में कोई बुराई नहीं- सलमान खुर्शीद

Uncategorized

SALMAN KHURSHIDफर्रुखाबाद: भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियो और मुख्यमंत्री के तौर पर गाडी और डुलपेक्स फ्लैट पर विपक्षी हंगामा मचा रहे हो मगर कांग्रेस केजरीवाल के साथ हर कदम पर खड़ी है| भले ही केजरीवाल कांग्रेस का समर्थन सिर्फ मुद्दो पर लेने की बात करते हो मगर कांग्रेस पूरी तौर पर केजरीवाल का बचाव करती नजर आ रही है| विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि व्यवस्था के विपरीत कोई काम नहीं हो सकता। केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकारी सुविधा के तौर पर गाड़ी तथा आवास लेना ही चाहिए।

सलमान ने कहा कि व्यवस्था के अनुरूप ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो फिर क्या वह विदेश यात्रा में मफलर बांध कर जायेंगे। जैसी व्यवस्था इन यात्राओं में होती है उसी के अनुसार तो केजरीवाल को जाना होगा। बिजली की दरों में कमी और मुफ्त पानी के बारे में किये गये प्रश्न पर विदेश मंत्री का कहना था कि दिल्ली प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त कोष है। वह जैसा चाहे उसका उपयोग जनता के लिए कर सकती है।

मोदी बेदाग़ नहीं-
भाजपा के पीएम इन वेटिंग गुजरता के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात दंगों पर मिली क्लीन चिट के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल केजबाब में विदेश मंत्री ने कहा कि गुजरात के दंगे उस समय हुए जब वहां भाजपा की सरकार थी और वहां के मुख्यमंत्री भी मोदी ही थे। भले ही क्लीन चिट कानूनी दांव पेचों के खेल में मिली हो। किन्तु फिर भी दंगों के दौरान हुए नरसंहार और हानि के लिए मोदी नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि हमने तो अयोध्या कांड तथा 84 के सिक्ख दंगा प्रकरण में दोष न होते हुए भी जनता से माफी मांगी। किन्तु मोदी और भाजपा ऐसा करना मुनासिब नहीं समझते हैं।