दिल्ली जीती, अब लोकसभा का चुनाव लड़ेगा ‘आम आदमी’

Uncategorized

AAPSanjay Singhनई दिल्ली। दिल्ली में मिली कामयाबी से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब लोकसभा चुनावों में ताल ठोकेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी ज्यादातर राज्यों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।

[bannergarden id=”8″]
भूषण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 फरवरी तक जारी कर दी जाएगी। प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ही हैं। पार्टी की ओर से पीएम कौन होगा, वाले सवाल पर प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी पीएम के नाम का ऐलान लोकसभा के नतीजे आने के बाद करेगी।
[bannergarden id=”11″]
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ‘आप’ के नेता संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और मोदी कोई मुद्दा नहीं है। पार्टी लोकसभा चुनाव जनता के मुद्दों के आधार पर लड़ेगी। इसके लिए पार्टी कल ही कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपेगी।
[bannergarden id=”17″]